INSPIRE AWARD MANAK 2022
BY SANTOSH KUMAR
भारत देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया एक प्रतिभाशाली कार्यक्रम है | “इंस्पायर छात्रवृत्ति 2022” के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता तथा विज्ञानं से सम्बंधित रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है | इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य विज्ञानं विषय में मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित करना है क्योकि यह छात्रवृत्ति योग्यता पर निर्भर करती है |
SCHOOL KA REGISTRATION
जिस विद्यालय से छात्र आवेदन करेंगे उस विद्यालय का रजिस्ट्रेशन INSPIRE AWARAD WEBSITE पर होना चाहिए ताकि छात्र द्वारा किया गया आवेदन को विद्यालय से अप्रूवल किया जा सके I
डीएसटी द्वारा इंस्पायर छात्रवृत्ति 2022 के माध्यम से 10 हजार छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनाई गयी है, तथा इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को बुनियादी विज्ञानं के अध्ययन के लिए उन्मुख करना तथा रोजगार सम्बन्धी शोध कार्यो में वित्तीय सहायता प्रदान कर करियर बनाने का अवसर प्रदान करना है | आज इस पृष्ठ में आपको “इंस्पायर योजना” क्या है | What is Inspire Award/Scholarship Scheme in हिंदी” इसके लिए पात्रता, आयुसीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में विस्त्रत जानकारी प्रदान की गयी है |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है
इंस्पायर योजना क्या होता है ? (What is Inspire Scheme?)
Table of Contents
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत विज्ञानं एवं प्रौधोगिकी विभाग के द्वारा देश के प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञानं विषय में उच्च स्तर पर अध्ययन के लिए वार्षिक 10 हजार रूपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हडीएसटी के द्वारा इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है, यह छत्रवृत्ति पूर्ण रूप से पात्रता मानदंड के आधार पर प्रदान की जाती है | तथा यह छात्रवृत्ति योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में नवंबर प्रारम्भ की गई थी। इस योजना को तीन घटकों में वर्गीकृत किया गया है वह इस प्रकार है
- उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति(SHE)
- प्रतिभाओं के जल्दी निकासी के लिए छात्रवृत्ति योजना, (SEAT)
- खोज करियर (AORC)
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है
इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना 2022 (Inspire Scholarship Scheme 2022)
छात्रवृत्ति का नाम | इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना |
विभाग | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, दिल्ली |
छात्रवृत्ति क्षेत्र | राष्ट्रीय |
वेबसाइट | |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15.10.2022 |
इंस्पायर छात्रवृत्ति आयुसीमा (Inspire Scholarship Age Limit)
आवेदक छात्र कक्षा 6 से 12 तक में होनी चाहिए। तथा विशेष आरक्षित तथा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार वरीयता प्रदान की जाएगी |
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For Inspire Scholarship)
- सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 6 - 12 मेधावी छात्र होना चाहिए|
- वह छात्र जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे जेईई या एनईईटी, ऐआईपीऍमटी या ऍनईईटी में 10,000 रैंक में शीर्ष पर हो, वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Inspire Scholarship)
- कक्षा 6 - 12 की अंक तालिका
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- हाईस्कूल की अंकतालिका |
- डेवलप द्वारा संचालित
- जाति प्रमाणपत्र (ओबीसी, अससी, असटी के लिए ) |
इंस्पायर छात्रवृत्ति धनराशि (Inspire Scholarship Amount)
नोट यह सुचना ब्लोगेर के द्वारा जनहित में साझा किया जा रहे है इसके लिए आप स्वयं सरकारी वेबसाइट का अध्ययन कर सकते है !
0 टिप्पणियाँ