CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के आवेदन शुरू , परीक्षा शुल्क , योग्यता नयी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी
BY SANTOSH SIR
CTET 2022 ONLINE APPLY : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) 2022 के लिए ऑनलइन अप्लाई की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 यानि आज से शुरू हो गयी है !
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दे की CTET 2022 के लिए ऑनलइन अप्लाई की अंतिम तिथि 24 नवम्बर 2022 है वही 25 नवम्बर 2022 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते है !
CTET 2022 के लिए कैसे करे आवेदन
सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CBSE CTET 2022 लिंक पर क्लीक करे
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करे या खुद रजिस्टर करे और उसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे
आवश्यक कागजात
वैलिड ईमेल आय डी
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
फोटो
हस्ताक्षर
DED /BED से सम्बंधित सर्टिफिकेट
20 भाषाओ में आयोजित होगी CTET की परीक्षा
पेपर -1 उस उम्मीदवार के लिए होगा जो कक्षा 1 - 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते है !
पेपर -2 उस उम्मीदवार के लिए होगा जो कक्षा 6 - 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है !
CTET आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू की तिथि 31 OCT 2022
आवेदन की अंतिम तिथि 24 NOV 2022
आवेदन फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 NOV 2022
CTET 2022 के लिए आवेदन शुल्क
GENERAL / OBC एक पेपर के लिए 1000 रुपये दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये
SC/ST/PWDB/ एक पेपर के लिए 500 रुपये दोनों पेपरों के लिए 600 रूपये
CTET 2022 के लिए एजुकेशनल क़्वालीफिकेशन
बता दे की CTET के कक्षा 1 - 5 के उम्मीदवारों के लिए 50 % अंको साथ D.EI.ED / B.Ed का डिप्लोमा /डिग्री होनी चाहिए !
वही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि CTET के सेकेंडरी स्टेज कक्षा 6 -8 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारी को 50 % स्नातक में अंको के साथ B.Ed /D.EIEd की डिग्री होना चाहिए !
परीक्षा का आयोजन पुरे देश के अलावा दो विदेश में भी होता है
नोट इस बार वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है जिन्होंने DELED /BEd में नामांकन लिया है और एक भी दिन नामांकन का हुआ है !
सर्टिफिकेट की वैधता
पहले सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल थी मगर NCTE के नयी गाइड लाइन के अनुसार अब इसकी वैधता लाइफटाइम कर दी गयी है
किसी भी स्कूल में कर सकते है आवेदन
CTET पास करने के बाद किसी भी केंद्र शाषित राज्य / बिहार जैसे में अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा सकता है
इस बार पहले आवेदन करने वाले को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जायेगा
यह सुचना ब्लोगेर के द्वारा संचालित है !
0 टिप्पणियाँ